खरसिया। महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया के एन. सी. सी. कैडेट ने 28 सी. जी. बटालियन एन. सी. सी. रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल एच. एस. घुमन के निर्देशानुसार एवं एन. सी. सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट सरला जोगी के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत दिनांक – 11/12/2020 को कैडेट्स द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। महाविद्यालय परिसर, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं ठाकुरदिया तालाब की मास्क और दस्ताने पहन, सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए कूड़े उठाये। इस कोरोना काल में स्वच्छता के लिए शपथबद्ध कैडेटों ने पोलीथिन, रैपर, पाउच, पानी बोतल, टूटी फूटी कांच एवं अन्य बिखरे हुए कचरों को उठाकर कूड़ेदान में फेंका। प्रातः काल या संध्या काल जॉगिंग करते हुए भी कूड़े उठाकर, अपने आसपास की सफाई की जा सकती है। यही संदेश आज एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा दी गई। इस नेक कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. सी. घृतलहरे एवं प्राध्यापकगण ने कैडेट्स की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।