छत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ

सारंगढ़ में मंत्री उमेश पटेल का विधायक, जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेसियों ने किया आतिशी स्वागत संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने गृह निवास में किया स्वागत बालपुर में रामनामी बड़े भजन मेला का मंत्री ने किया भूमिपूजन…

  • मंत्री उमेश का कोसीर में हुआ स्वागत, माँ कौशलाई दाई मन्दिर में टेका माथा
  • विधायक निवास मुड़वाभाटा पहुंचे मंत्री उमेश पटेल, परिवार जन से की भेंट
  • सारंगढ़ अरुण मालाकार के निवास पहुँच मालाकार परिवार से मिले व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी भेंट की
  • सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले पूरे समय मुस्तैद रहे,
  • बरमकेला उत्कृष्ट थाने के अवार्ड के लिए एसडीओपी को दी बधाई

सारंगढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सरसींवा के ग्राम बालपुर पहुंचकर अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का भूमि पूजन किया। उनके साथ बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण भी बतौर अतिथि शामिल रहे। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, विधायक एवं आगंतुक अतिथियों का अपने गृह निवास में स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां विधि विधान से रामनामी समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में मंत्री व विधायकों ने भूमि पूजन कार्यक्रम किया।

कोसीर मुख्यालय से सटे गांव बालपुर व बिलाईगढ़ विधायक संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के गृह ग्राम बालपुर में आज शाम 05 बजे अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ्य में उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम अध्यक्षता चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव, विशिष्ट अतिथि विधायक बृहस्पति सिंह, सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे विधायक डॉ. विनय जायसवाल, विधायक किस्मत लाल नन्द व रामनामी समाज के मुखिया व अंचल के लोगों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही रामनामी सामज के द्वारा अतिथियों को मोर पंख मुकुट पहनाकर सम्मान और स्वागत किया गया।

सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल से कोसीर में महाविद्यालय खोलने के लिए मांग रखी और रामनामी समाज को बधाई दिए। सारंगढ विधायक के आग्रह पर कोसीर पहुंचे जहां कोसीर डॉ अम्बेडकर चौक में ब्लॉक कांग्रेस कोसीर के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ अपने चहेते मंत्री उमेश पटेल का स्वागत किया। स्वागत के बाद मंत्री उमेश पटेल विधायक जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ आस्था के प्रतीक प्राचीन मंदिर मां कौशलाई दाई पहुंचकर माथा टेका एवं माता का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात उमेश पटेल ग्राम मुडवाभाटा विधायक निवास पहुंचे जहां विधायक दंपत्ति एवं उनके परिवार जन ने उनका आत्मीय अभिवादन कर उनसे भेंट की। मंत्री उमेश पटेल के साथ चल रहे गाड़ियों के काफिले को देख ग्रामीण अंचल में एक उत्साह का माहौल नजर आया।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का जैसे ही सारंगढ़ में आगमन हुआ तो वहां भारतमाता चौक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर उनका आतिशी स्वागत किया। उक्त अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, अमरजीत विक्की आहूजा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नपा, शुभम बाजपेई पार्षद एनएसयूआई अध्यक्ष, सुनील यादव पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि शंकर चंद्रा, किशोर निराला महेंद्र, चिंता पटेल, धीरज बहीदार, जीतू गुप्ता,राकेश जाटवर, दुर्गेश स्वर्णकार, राम सिंह ठाकुर, चारू शर्मा, अरुण निषाद, त्रिलोचन सोनवानी, विजय सिदार, शाहजहां खान, हारून खान अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष, सिद्धू गोपाल, सौरभ केडिया अज्जु खान, आशीष नंदे, हर्ष यादव, रूपेंद्र दास, बिल्लू आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। मंत्री जी के आगमन पर सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले साथ रहे ।
मंत्री उमेश पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के निवास बाबाकुटी पहुंचे। जहां परिजनों से मुलाकात की। मंत्री उमेश ने अरुण मालाकार के माता-पिता से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उनकी बड़ी भाभी मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, उनकी धर्मपत्नी सरिता मालाकार जनपद सदस्य, परिवारजन लक्षमण मालाकार, अमन मालाकार, चिंटू, विकास मालाकार से भेंट की। उनके निवास में मंत्री जी से मिलने पहुँची सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, अनिका विनोद भारद्वाज जिप सभापति ने मंत्री श्री पटेल से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, संजय दुबे, प्रमोद मिश्रा, रविन्द्र नन्दे, इशरत खान, भूपेंद्र ठाकुर, विनोद भारद्वाज, सतीश श्रीवास हेमंत चंद्रा, लल्लू निषाद, राजेश भारद्वाज, बाबू यादव, देवांगन जी, तरुण सोनी ने मंत्री जी से सौजन्य भेंट की।

कोसिर में मंत्री उमेश पटेल के साथ विधायक जिला अध्यक्ष का श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति लहरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजंती लहरे, जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा, सारंगढ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सभापति नरोत्तम चन्द्रा,पूर्व जनपद सदस्य छेदु साहू, अशोक वर्मा, सरपँच लाभोराम लहरे, उपसरपंच तर्निश चन्द्रा, लाल बहादुर चन्द्रा, केशव चन्द्रा, खिकराम जायसवाल, कौशल चन्द्रा, जितेंद्र चन्द्रा, गुलशन लहरे, मनोज सुमन, बंसन्त सुमन, भगत बंजारे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही मन्दिर दर्शन के बाद मंत्री उमेश पटेल सारंगढ विधायक के गृहग्राम परिवारिक भेंट वार्ता करने उनके घर पहुंचे थे।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!