
खरसिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री तथा खरसिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार पाँच बार विधायक रहे शहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा —
“मेरे शहीद पिता नंदकुमार पटेल का आशीर्वाद आज भी हम सबको मिलता रहा है। शायद उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज भी हम सब एकजुट होकर खरसिया के इस अभेद गढ़ को सुरक्षित रखे हुए हैं। उन्होंने न केवल खरसिया को बल्कि प्रदेश और देश के स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान दी। उनकी दूरदर्शी सोच और अथक मेहनत का प्रतिफल है कि आज खरसिया को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”
उन्होंने आगे कहा —

“हम अपने शहीद नेता को स्नेहपूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भी शहीद नंदकुमार पटेल के साथ बिताए अपने संस्मरण साझा किए।

कार्यक्रम के पश्चात विधायक उमेश पटेल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में शहीद नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात ठूसकेला बारातोरहीनदाई चौक स्थित शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पर पूड़ी-सब्जी भंडारे का आयोजन

खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण इकाई सहित समस्त कांग्रेस परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 नवम्बर को शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी-सब्जी का प्रसाद ग्रहण कर अपने प्रिय नेता को नमन किया।
युवा कांग्रेस द्वारा मरीजों को फल वितरण

खरसिया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती के अवसर पर खरसिया शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर

अपने शहीद नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

✍️ राम शर्मा के कलम से




