सोनबरसा के पास मिले नवजात के वारिशानों का चला पता …रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लिखाई थी झूठी रिपोर्टनवजात की मां ने शिशु को प्राप्त करने दिया आवेदनदिनांक 30.10.2019 के सुबह थाना खरसिया अंतर्गत ग्राम सोनबरसा में पहाड़ किनारे झरना के पास एक नवजात शिशु ( बालिका उम्र करीब 2 दिन) के लावारिस हालत में मिलने की सूचना डायल112 को ग्राम सोनबरसा के सरपंच जयंती राठिया के द्वारा दिया गया था यह हम नहीं स्वयं सरपंच खरसिया थाना में आज मीडिया को दी हैं जानकारी तथा ग्राम पंचायत सोनबरसा के सरपंच जयंती राठिया
(रिपोर्ट लिखाने की जानकारी खरसिया चौकी परिसर में मीडिया को देते सोनबरसा के सरपंच जयंती राठिया)श्रीमती कुमारी सिदार द्वारा घटना के संबंध में थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि नवजात को सरपंच जयंती के चाचा ससुर
फुलसाय राठिया को लावारिश हालत में झरना किनारे मिला था जिस पर अज्ञात आरोपी द्वारा नवजात शिशु को सुरक्षित अवस्था में छोड़ने का अपराध घटित करना पाए जाने पर
(
पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया लावारिस नवजात शिशु के सम्बन्ध में जानकारी देते)अपराध क्रमांक 462/19 धारा 317 भादवि के तहत अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
(
अज्ञात माता-पिता के ज्ञात होने पर प्रेसवार्ता में जानकारी देते खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल)विवेचना दरमियान खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम सोनबरसा के ग्रामीणों एवं रिपोर्टकर्ता से पूछताछ कर रही थी की पुलिस को ग्राम सोनबरसा की ही एक महिला तीन बच्चों की मां हैं पति का मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है उपरोक्त महिला का शिशु होने का संदेह है कुछ लोगों के द्वारा जताया गया । संदेह के आधार पर जब उक्त महिला से पूछताछ किया गया तो महिला ने बताया कि उसका गांव के फूलसाय राठिया के लड़के
संजय राठिया (नीला शर्ट में संजय राठिया चेक टी शर्ट में फूलसाय राठिया)के साथ संबंध होने से संजय की ओर से उसने शिशु को जन्म दिया था और
दिनांक 29.10.19 को संजय के घर जाकर संजय के पिता फूलसाय को नवजात को सौंप बोली कि यह संजय की संतान है, इसका पालन पोषण करें किन्तु फूलसाय राठिया और उसके घरवालों द्वारा नवजात को झरना के पास लावारिस हालत में मिलने की मनगढ़ंत कहानी रचते हुए नवजात बालिका को लावारिस हालत में पहाड़ किनारे मिलने की झूठी रिपोर्ट उसकी बहू के मितानिन श्रीमती कुमारी सिदार से दर्ज करवाये ।नवजात को लावारिस हालत में फेंक दिए जाने की जानकारी नवजात की मां को मिली तो उसने पुनः शिशु
को प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया है ।
खरसिया पुलिस द्वारा विवेचना में पाये गये तथ्यों पर अब किसे किन-किन आरोपों के आरोपित बना कार्यवाही विधि अनुरूप विवेचना के तथ्यों के आधार पर किया जाता है यह स्पष्ट आने वालें दिनो में होगा ।