छत्तीसगढ़रायगढ़

सात साल पूर्व लापता हुए बालक को नन्द किशोर गौतम ने किया परिजनों के सुपुर्द…

रायपुर से लौटते समय बिलासपुर में मिला खरसिया से गुम हुआ बालक…

खरसिया । 12 वर्ष की आयु में घर छोड़कर जाने वाला खरसिया का बालक अब 19 वर्ष की उम्र में चौकी खरसिया पुलिस को मिला है । प्रारंभिक पूछताछ में बालक उसके साथ किसी प्रकार का अपराध नहीं होना बताया है । गुम बालक अब 19 साल का युवा है, चौकी खरसिया पुलिस उसका सोमवार दिनांक 19.10.2020 को न्यायालय में धारा 164 CrPC का बयान दर्ज कराकर आगे की कार्यवाही करेगी ।

एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह

( कोरोना महामारी में मास्क वितरण ,बाढ़ पीड़ितों के लोगों को आवश्यक समानो का सहायता ,कानून व्यवस्था , अवैध कारोबार पर अंकुश , हर मोर्चे पर कप्तानी पारी… क्षेत्र में चर्चा संतोष है तों सम्भव है…)

महिला एवं नाबालिगों पर घटित अपराधों को लेकर काफी संजीदा हैं, वे स्वयं इन अपराधों की समीक्षा कर प्रभारियों को सचेत किये हैं कि इन अपराधों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जावेगी । उन्होंने महिला संबंधी लंबित प्रकरणों की मॉनिटरिंग एएसपी(IUCAW) डॉ. आर.पी. भैया तथा लंबित गुम इंसानों की मॉनिटरिंग एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के जिम्मे दिये है ।

एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा लंबित गुम इंसानों की जांच में लापरवाही बरतने वाले थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाये हैं तथा सभी प्रभारियों को नये सिरे से प्रत्येक गुम इंसान की जांच करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया है ।

यही कारण है कि सभी प्रभारियों के जेहान में उनके यहां के गुम इंसान है जिस कारण सात साल पहले गुम हुए बालक की हल्की सी जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम रायपुर से लौटते समय बिलासपुर के ट्रांसपोर्टनगर पहुंचे और उनके यहां के गुम बालक को साथ लाकर दस्तायाब किये ।

गुम बालक के पीछे की कहानी कुछ मार्मिक है, गुम बालक ओमप्रकाश सिदार पिता उमेश सिदार निवासी हमालपारा खरसिया हाल मुकाम ट्रांसपोर्टनगर बिलासपुर के माता-पिता का निधन हो गया है, वह अपने बुआ, फूफा के साथ खरसिया हमालपारा में रहता था । 12 वर्ष की उम्र में दिनांक 22.08.2013 को ओमप्रकाश घर छोड़कर कहीं चला गया

उसके फूफा विजय कुमार सिदार द्वारा दिनांक 01.09.2013 को गुम इंसान रिपोर्ट चौकी खरसिया में दर्ज कराये जिस पर खरसिया पुलिस द्वारा अप.क्र. 357/2013 धारा 363 IPC दर्ज कर बालक की पतासाजी में लिया गया था जिसकी जांच कई प्रभारियों ने किया, वर्तमान चौकी प्रभारी खरसिया उनि नंद किशोर गौतम द्वारा इसकी जांच किया जा रहा है कि दिनांक 15.10.2020 को चौकी प्रभारी उनि गौतम, सउनि लखन लाल यादव शासकीय कार्य से निजी वाहन लेकर रायपुर गये थे, लौटते समय ट्रांसपोर्टनगर बिलासपुर में चाय पीने के लिये रूके ।

उसी समय उनके वाहन का ड्रायवर बताया कि यहीं ट्रांसपोर्टनगर में खरसिया का एक लड़का पिछले 7-8 साल ड्रायवरी कर रहा है, अकेला रहता है । यह बात चौकी प्रभारी के दिमाग में ठनकी और उस लड़के से मिलने उसके पास चले गये, पूछताछ में उस लड़के ने अपना नाम ओम प्रकाश सिदार हमालपारा का रहने वाला बताया तो चौकी प्रभारी को स्पष्ट हो गया कि यह उनके चौकी का गुम इंसान है ।

तब उन्होंने ओमप्रकाश से घर क्यों नहीं जाते हो बोले तो ओमप्रकाश बताया कि मां-पिताजी तो नहीं है, क्या करने जाउं, वहां मन नहीं लगता । तब चौकी प्रभारी उसे बताये के तुम्हारा चौकी में गुम इंसान दर्ज है, कुछ महत्वपूर्ण काम के बाद तुम वापस चले आना कहकर अपने साथ चौकी खरसिया लाये और अगले दिन सुबह उसकी बुआ और फूफा विजय सिदार को चौकी बुलाकर उसकी पहचान कराये । विजय सिदार और उसकी पत्नी ओमप्रकाश के बांय हाथ में ओमकार का निशान देखकर उसकी पहचान किये , जिससे उसकी दस्तयाबी की गई ।

ओमप्रकाश बताया कि घर में मन नहीं लगने से वह खरसिया से पैदल ही रायगढ़ आ गया था, जिंदल पार्किंग के सामने एक गैरेज में काम किया, उसके बाद एक होटल में काम करने लगा था। जहां उसे एक लड़के ने गाड़ी चलाना सिखाया । तब से वह जोड़ा बरगिल (ओडिसा) से बिलासपुर ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाने का काम कर रहा है । उसने अपने साथ किसी प्रकार का अपराध, अत्याचार नहीं होना बताया है । ओमप्रकाश अब युवक है, वापस बिलासपुर जाकर वहीं ड्रायविंग का काम करना चाहता है । चौकी प्रभारी उसे न्यायालय में कथन देकर न्यायालय आदेशानुसार चले जाना बताये हैं । इस प्रकार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के कार्य के प्रति संवेदनशीलता है कि उनके एक द्वारा रूचि लेकर एक लम्बे मामले का निराकरण किया गया…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!