
टंकेश्वर राठौर@खरसिया– प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों में की जा रही निरंतर वृद्धि और खरसिया क्षेत्र में जारी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ खरसिया कांग्रेस ने आज ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर और विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से एक बड़ी रैली निकाली गई जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण), एनएसयूआई, और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “भाजपा सरकार मुर्दाबाद”, “बिजली बिलों में बढ़ोतरी वापस लो”, “अघोषित बिजली कटौती बंद करो” जैसे नारे लगाए।
रैली खरसिया विद्युत कार्यालय पहुंची, जहां विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री नायक को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने और क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की।


इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संगठन का झंडा लहराते हुए जोशीले नारे लगाकर प्रदर्शन को और अधिक ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही, जिससे विरोध को जनसमर्थन भी मिला।

खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस का यह आंदोलन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज़ को बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।




