
जशपुर। जिले के पाकरगांव बैगापारा में गुरुवार की रात भूमि विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई,जिससे पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। मृतकों की पहचान चकरो यादव पिता भगवानों यादव (52 वर्ष) और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है।
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे दर्जनभर नागवंशी युवक लामबंद होकर यादव परिवार के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हमलावरों ने घर के बाहर पहुंचकर टांगी से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान घर के अंदर सो रहे चकरो यादव ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलकर बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

इसी अफरातफरी और अंधेरे के बीच एक नागवंशी युवक पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी भी हमले की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ग्राम सभा में आबादी भूमि को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। ग्राम सभा में चार सदस्यों के नाम पर शासकीय भूमि का पट्टा जारी होने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और मारपीट की नौबत भी आई थी, जिसे बुजुर्गों ने किसी तरह शांत कराया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 7 एकड़ शासकीय आबादी भूमि, जिस पर वर्षों से आदिवासी भूमिहीन परिवार निवास कर रहे थे, उसे पूर्व उप सरपंच गोवर्धन यादव ने प्रशासनिक साठगांठ से अपने परिवार के नाम करा लिया था। इसी विवाद ने धीरे-धीरे खूनी रूप ले लिया और बीती रात दो लोगों की जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।




