
🛑 ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम पंचायत पतरापाली के शासकीय उचित मूल्य दुकान को चोरों ने बनाया निशाना,ग्रामीणों में आक्रोश…
खरसिया – खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरापाली से 19-20तारीख दरमियानी रात एक बड़ी चोरी की घटना निकल कर सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत के शासकीय उचित मूल्य दुकान को निशाना बनाते हुए भारी मात्रा में अनाज और खाद्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमती तिलकुंवर खोजराम राठिया के प्रभार वाले इस राशन दुकान से चोरों ने करीब 15 बोरी चावल,19 बोरी चना और 06 बोरी शक्कर पार कर दिए। घटना की जानकारी सुबह दुकान का ताला टूटा देखने पर सामने आई।
ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की इस वारदात से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह अनाज और खाद्य सामग्री गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए शासन द्वारा आवंटित की गई थी।
👉 चोरी की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित जांच कर दोषियों को पकड़ने और राशन सामग्री की मांग की है।



