
खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया समस्त स्वजातीय बंधुओं, क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के सचिव एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के लिए अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।




