
खरसिया।रक्सापाली:खरसिया विकासखंड के रक्सापाली गांव में इन दिनों काले मुंह वाले बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सैकड़ों की संख्या में भारी भरकम बंदरों के झुंड ने गांव को जैसे घेर लिया है। खेत-खलिहान, फल-सब्ज़ी की खेती, घर-द्वार यहां तक कि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट तक को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये बंदर न केवल घरों की छतों और आंगनों में कूदते-फांदते घूम रहे हैं, बल्कि सब्जी और फल के खेतों को भी तहस-नहस कर चुके हैं। महिलाएं और बच्चे भय के साए में जी रहे हैं, सुबह-शाम घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
एक ग्रामीण महिला बताती हैं, “अब तो खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है। जरा सा दरवाज़ा खुला रह जाए तो ये बंदर अंदर घुस आते हैं।” वहीं किसान का कहना है कि “बंदरों ने टमाटर, भिंडी और लौकी की पूरी फसल बर्बाद कर दी है।”
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि रक्सापाली में लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्रों को भी इन बंदरों ने नुकसान पहुंचाया है। सौर पैनलों की तारें और उपकरण उखाड़ दिए जा रहे हैं ।
गांववासियों ने वन विभाग और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि इस संकट से राहत दिलाने के लिए शीघ्र कोई कदम उठाया जाए।
रक्सापाली की जनता अब पूछ रही है —
प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस बंदर संकट पर ध्यान दिया जाए, अन्यथा जनआक्रोश बढ़ सकता है।




