
खरसिया।एनएच-49 पर खरसिया के कुनकुनी से रानीसागर के मध्य स्थित सैनिक पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर एक वाहन लम्बे समय से एनएच49 सड़क पर खड़ा है, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा खतरा बना हुआ है। तेज रफ्तार वाहनों के इस मार्ग पर यह खड़ा वाहन किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है।
हैरानी की बात यह है कि हाईवे पेट्रोलिंग की टीम, जो लगातार सड़क सुरक्षा और यातायात की निगरानी के लिए तैनात रहती है, उनकी नजरों से यह खड़ा वाहन कैसे ओझल रह गया? सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं?
स्थानीय लोगों ने कई बार इस संबंध में जिम्मेदारो से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। न तो वाहन हटाया गया और न ही किसी प्रकार की चेतावनी या संकेतक लगाए गए हैं। यह लापरवाही न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल रही है।
लोगों की मांग है कि इस प्रकार की लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और सड़क पर अवैध या लावारिस हालत में खड़े वाहनों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।




