
खरसिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 15.01.2024 को थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम झाराडीह में “पुलिस जन चौपाल” लगाकर ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
यूं तों सूत्रों के जानकारी अनुसार खरसिया पुलिस मेहनत करते दिख ही जाएंगे एन एच पर चलने वाली हाइवे पेट्रोलिंग वाली गाड़ी नगर,गांव गली कूचे में सरपट दौड़ लगाते हुए कारण थाने कि सरकारी गाड़ी लम्बे समय तक साथ दे रिटायर्ड के दहलीज़ को पार कर चलती है अब गैराज का शोभा ज्यादा बढ़ाती है,जवान करें तो करें क्या? वर्षों पूर्व निर्मित थाने का भवन ऐन केन प्रकारेण रंग रोगन कर बाहर से अच्छा दिखाने का प्रयास वर्षों से चला आ रहा है… चपले में पुलिस सहायता केन्द्र खुला मगर सहायता के बग़ैर… आखिर किराए कि भव बग़ैर किराए के कितने दिनों तक धक्का लगाते-लगाते… ऐ तों अंदर बात है हम अपने पाठकों को यह बताना चाहते कि कितने विषम परिस्थितियों पर रहकर ऐन केन प्रकारेण शासन-प्रशासन जारी आदेश निर्देश को जर्जर भवनों में बाल बच्चे परिवार को छोड़कर कर आपके घर परिवार समाज के लिए निकल पड़े हैं ज़रा समझिए तों सही आपके अपने भलाई के लिए हीं तों…

चौपाल में थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर,आशिक रात्रे तथा महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ने रहवासियों को ऑनलाइन फ़्रॉड की जानकारी देकर उनसे बचाव के उपाए बताये और घर के सदस्यों को भी इन फ्रॉड के कॉल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी अथवा ओटीपी शेयर नहीं करने बताया तथा जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वालों की जानकारी दिया गया । ग्राम झाराडीह की महिलाओं को उनके क्षेत्र में हो रहे जुआ, सट्टा, कबाड़,अवैध शराब की सूचनाएं देने व घरेलू हिंसा पर पुलिस की मदद लेने पुलिस सहायता के लिये हेल्प लाइन नंबर 112 अथवा थाना प्रभारी खरसिया के नंबर 94791-93228 बताया गया और अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दिये ।
चौपाल में क्षेत्र में अवैध शराब,जुआ-सट्टा, कबाड़ जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु महिला को संगठित होकर टीम बनाने और सूचनाएं देने प्रेरित किया गया तथा उनसे इस संबंध में सुझाव लेकर चर्चा किये और ट्रैफिक नियम का पालन करने कहा गया।चौपाल में काफी संख्या में रहवासी उपस्थित थे ।




