
छाल। हाथी मित्र दल के साथीयों से मिली जानकारी अनुसार वनमंडल धर्मजयगढ़ के छाल परिक्षेत्र के अंतर्गत परिसर – ऐडू, ठाकुरदेवरास,माण्ड,कुरकुट संगम के जंगल में जंगली हाथियों के दल को देखा गया है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है तथा हाथियों की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
वन विभाग के अनुसार हाथियों का यह दल वर्तमान में बरभौना ऐडू पक्की मार्ग के आस-पास सक्रिय है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने तथा अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। बरभौना (पुनर्वास) एवं पुसल्दा ग्राम के नागरिकों से विशेष अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी रखें और वन विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी का पालन करें।
वन विभाग द्वारा आने-जाने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। साथ ही विभाग ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के दल के नजदीक जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन अमले से संपर्क करें।
आपका सहयोग ही आपकी सुरक्षा है।
हाथियों से दूरी बनाए रखें, वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।



