
रायगढ़,— शिक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा और सामाजिक सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रायगढ़ जिले के लगभग 300 नागरिकों को विप्र फाउंडेशन संस्कार स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में “श्रेष्ठ गुरु सम्मान” के अंतर्गत खरसिया ब्लॉक से कुल 14 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

खरसिया से जिन शिक्षकों को सम्मान प्राप्त हुआ, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- श्रीमती मनोरमा साहू — व्याख्याता, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरसिया
- श्री शिवप्रसाद गबेल — व्याख्याता, नवागांव
- श्रीमती अर्चना तिवारी — व्याख्याता, मदनपुर
- श्री हरिकुमार साहू — व्याख्याता, चपले
- श्री सुन्दर साय सादार — शिक्षक, बालक खरसिया
- श्री भोलाशंकर पटेल — शिक्षक, नवागांव
- श्रीमती शकुंतला नामदेव — शिक्षक, चोढ़ा
- कु. सुमित्रा भारती — प्रधान पाठक, अजा मोहल्ला, खरसिया
- श्रीमती दयान्ति कुजूर — प्रधान पाठक, नवीन खरसिया
- श्री समयलाल सिदार — प्रधान पाठक, आश्रम परसकोल
- श्री लव कुमार साहू — सहायक शिक्षक, कोणाभांठा गीधा
- श्रीमती शकुंतला पटेल — सहायक शिक्षक, रक्सापाली
- श्रीमती रानू पैकरा — सहायक शिक्षक, बड़े जामपाली
- श्रीमती कामना मेहर — सहायक शिक्षक, बानीपाथर
कार्यक्रम के दौरान अघरिया समाज के प्रतिनिधियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। मंच से “जय अघरिया श्री कन्हैया” के जयघोष से वातावरण उत्साही हो उठा।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षक समाज की नींव हैं और उनका योगदान केवल शिक्षालय तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




