पाली, कोरबा। – मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत पाली में शनिवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब भूमिपूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे प्रभारी मंत्री अरुण साव, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी के काफिले को ग्रामीणों ने रास्ते में रोक लिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार हल्की बारिश के बाद भी गलियों, दुकानों और बस्तियों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रतिनिधि और जिला प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। दुकानदारों और रहवासियों का कहना था कि बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले को रोका और अपनी समस्या से मंत्रियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों को समझाइश दी, आश्वासन दिया कि जल निकासी की समस्या का निराकरण जल्द किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने काफिले को जाने दिया।
उल्लेखनीय है कि मंत्रीगण पाली के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे, तभी यह विरोध सामने आया।
यह घटना स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।




