
खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के सचिव सह मिडिया प्रभारी नरेन्द्र पटेल ने बताया कि जब किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो पूरा घर परेशान हो जाता है। बच्चे अपनी तकलीफ भी नहीं बता पाते, ऐसे में डॉक्टरी जांच और दवा पर बच्चा निर्भर रहता है। बच्चे के नाम पर किसी भी टेस्ट और कितनी भी महंगी दवा को पालक मना नहीं करते। पर ऐसे में कोई डॉक्टर आपको सही जांच और सटीक दवा,गुणवक्ता युक्त अस्पताल में दे वो भी बड़े अस्पतालों से कई गुना कम कीमत पर तो उसका यश दूर-दूर तक फैलता है।
डॉक्टर दिलेश्वर पटेल ने बहुत ही कम समय में अपने जन्मभूमि के आस-पास के जिले में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी दमदार छवि बना ली है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के कोषाध्यक्ष शोभेन्द्र पटेल ने बताया कि डॉ. पटेल मरीज को पूरी तसल्ली से देखते हैं और मर्ज जानने के बाद दवाई भी ऐसे देते हैं कि मरीज के परिजन की जेब पर बोझ न लगे। ये अनावश्यक जांच नहीं लिखते है। मेडिकल फील्ड में हरेक डॉक्टर का एक दौर चलता है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि अभी का दौर डॉ. पटेल का है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया ने …
विश्व डॉक्टर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया द्वारा क्षेत्र के सभी चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ प्रेषित की गईं।

अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल समाज के समस्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शुभकामना संदेश जारी करते हुए कहा कि—
“डॉक्टर न केवल जीवनदाता होते हैं, बल्कि समाज की रीढ़ भी हैं। वे अपने ज्ञान,अनुभव और निःस्वार्थ सेवा से मानवता की रक्षा करते हैं। विश्व डॉक्टर दिवस उनके अद्वितीय योगदान को नमन करने का अवसर है।”
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में डाक्टर दिलेश्वर पटेल ने कोविड महामारी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तक,हमारे डाक्टर अभिषेक पटेल बीएमओ और चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। क्षेत्र में कार्यरत सरकारी एवं निजी चिकित्सकों,नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सतत सेवा भावना के लिए समाज उनका आभार प्रकट करता है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के पदाधिकारियों ने यह भी अपील की कि युवाओं को भी इस सेवा धर्म में प्रेरणा लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए ताकि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
AD

अंत में समाज ने समस्त डॉक्टर बंधुओं को उनके अमूल्य योगदान और सतत सेवा के लिए नमन करते हुए कहा—
“आपका समर्पण, जीवन की उम्मीद है। आप सभी को विश्व डॉक्टर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”





