कोंटा में IED हमले में शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को खरसिया विधायक उमेश पटेल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

रायगढ़। बस्तर संभाग के सुकमा ज़िले के कोंटा क्षेत्र में हुए भीषण आईईडी हमले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे वीरगति को प्राप्त हुए, जिनकी शहादत पर पूरे राज्य में शोक की लहर है।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1932048823339163830?t=erwV7O-gcJnxri59F-as-g&s=19
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से शहीद अधिकारी को नमन करते हुए लिखा –
कोंटा में हुए इस आईईडी हमले में शहादत को प्राप्त एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह हम सबके लिए बहुत पीड़ादायक क्षण है। इस हमले में घायल अन्य सुरक्षाबलों के जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
एएसपी गिरपुंजे छत्तीसगढ़ पुलिस के उन बहादुर अफसरों में से एक थे जो नक्सल मोर्चे पर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ डटे हुए थे। उनकी शहादत केवल एक अधिकारी की नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत की है, जो हर युवा को देशभक्ति और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा।
विधायक उमेश पटेल स्वयं झीरम घाटी हमले से पीड़ित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और नक्सली हिंसा के दर्द को व्यक्तिगत रूप से महसूस कर चुके हैं। इसीलिए उनका यह शोक संदेश न केवल संवेदना है, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के उस गहरे आघात को भी प्रकट करता है जो हर बार ऐसे हमलों में ताजा हो उठता है।