छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बहुप्रतीक्षित पदोन्नति: 46 इंस्पेक्टर बने डीएसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर— छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। राज्य शासन के गृह विभाग ने 46 पुलिस इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा के आधार पर लिया गया है।
इस पदोन्नति सूची में 1998, 1999 और 2000 बैच के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने लगभग 25 वर्षों तक पुलिस विभाग में सेवा दी और लगातार अपने पद पर जमे रहे।

संवेदनशील निर्णय: 17 स्वीकृत पदों पर 46 अफसरों को पदोन्नति
सरकार ने मानव संसाधन और प्रशासनिक संतुलन को दृष्टिगत रखते हुए मात्र 17 स्वीकृत पदों के विरुद्ध सांख्येत्तर पदोन्नति (ex-cadre promotion) देते हुए 46 अधिकारियों को डीएसपी पद पर पदोन्नत किया है। यह निर्णय वर्षों से लंबित मांगों और अधिकारियों के धैर्य को देखते हुए लिया गया है, जिसे पूरे पुलिस महकमे में सराहा जा रहा है।

7 सहायक सेनानियों को भी मिला उच्च पद
इसी आदेश के तहत राज्य सरकार ने पुलिस बल में कार्यरत 7 सहायक सेनानियों को भी उनके कार्य और अनुभव को मान्यता देते हुए उच्चतर पद पर पदोन्नत किया है।
सूची में शामिल अधिकारी जल्द लेंगे नई जिम्मेदारियां

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पदोन्नत किए गए अधिकारी जल्द ही अपने-अपने स्थानों पर उप पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे विभागीय कार्यों में अनुभवजन्य दक्षता और नेतृत्व क्षमता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद की जा रही है।
यह निर्णय न केवल वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों के लिए राहत भरा है, बल्कि पुलिस महकमे में मनोबल को नई ऊर्जा देने वाला भी साबित होगा।