स्वर्गीय कमला प्रसाद गवेल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को…
आपको को ज्ञात ही होगा नंदेली और नवापारा का आपसी सम्बन्ध एक परिवारिक सम्बन्ध शहीद नन्द कुमार पटेल और स्वर्गीय झाडु राम गबेल एक दूसरे का बहुत स्नेह और आदर देते थे उनके परलोक वासी हो जाने के उपरांत आज भी उनके निवास पहुंचते स्वर्गीय झाडु राम के छायाचित्र पर पुष्पांजलि,नारियल अर्पित कर उसी भाव,स्नेह,सम्मान के साथ मंत्री पटेल मिलते दिखे जैसे उनके जीवन काल में मुलाकात पर होता था।
खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ग्राम नवापारा पहुंचकर स्वर्गीय कमला प्रसाद गवेल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की…
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया के ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल एवं प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती नयना गवेल के चाचा एवं दीपक गबेल,दिनेश गवेल, राजेश गवेल, व श्रीमती नीतू गवेल के पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद गवेल का आकस्मिक निधन विगत दिनों हो गया था।
खरसिया विधायक ,उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल नवापारा में उनके निवास स्थान पर पहुंच कर कमला प्रसाद गवेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की ….