महिला कांस्टेबल का पति CRPF का जवान जम्मू कश्मीर में दे रहा सेवाएं…..
सरिया थाना प्रभारी मार्कण्डेय व उनकी पत्नी पूरे रिवाज से किये रस्म पूरी….
सरिया । पुलिस के बगैर अपराध रहित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती । जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने, कानून व्यवस्था ड्यूटी, वीवीआइपी ड्यूटी के अलावा अनेकों कार्यों की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है । इन सब ड्यूटी के बीच किसी पुलिस अधिकारी व जवानों को अपने निजी एवं व्यवसायिक जीवन में तालमेल बिठाना थोड़ा मुश्किल होता है । पुलिस के अधिकारी व जवानों का अधिकतर समय उनके घर से बाहर ड्यूटी स्थल या उनके कर्तव्य स्थल पर बितता है, माना जाए तो कर्तव्यस्थल ही उनका पहला घर है, वे अपने सहकर्मियों, अफसरों के बीच अपनी छोटी-बड़ी खुशियां, दुखों को बांटते हैं । इसी बीच एक सुखद पल आज थाना सरिया में बीता । थाना सरिया में पदस्थ महिला कांस्टेबल लीलावती अपने स्वजनों से दूर रहती है, उसकी गोद भराई में उसका पति जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में भर्ती होकर वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात है, पत्नी की गोद भराई में घर आ नहीं पा रहा है और गर्भवस्था में महिला कांस्टेबल अपने ससुराल ओडिसा नहीं जा पा रही है । ऐसे में प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय, अपनी धर्म पत्नी के साथ महिला कांस्टेबल लीलीवती उरांव की गोद भराई की रस्म पूरे रीति रिवाज से पूरी किये ।
महिला कांस्टेबल लीलावती उरांव (क्रमांक 1112) अपनी मां के साथ सरिया में रहती है । उसका ससुराल ओडिसा में है । पति के कार्यक्रम में घर न आने पर उसने ससुराल नहीं जाने की बात अपने टी.आई को बताई तो सहज सरल थाना प्रभारी उसकी गोद भराई की रस्म थाने में करने को कहे और उसके बाद उनकी माता जी की गौरवपूर्ण उपस्थिति में आज थाने में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महिला आरक्षक को थाना प्रभारी व उनकी पत्नी एवं थाने के समस्त द्वारा दीर्घायु एवं उज्ज्वल भाविष्य का आशीर्वाद देकर गोद भराई रस्म अदा की गई ।