
रायगढ़: अखिल भारतीय अघरिया समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे अघरिया सदन, कोतरा रोड, रायगढ़ में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं समस्त क्षेत्रीय अध्यक्षों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति के सचिव भोजराम पटेल ने बताया कि इस बैठक में संगठन के भावी कार्यक्रमों, समाजहित में लिए जाने वाले निर्णयों तथा नीतिगत विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी केंद्रीय प्रतिनिधियों को भी समय पर उपस्थित होने का आग्रह करते हुए कहा कि यह बैठक समाज की आगामी दिशा को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पटेल ने सभी पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर समाजहित में अपने विचार प्रस्तुत करें और संगठन को सशक्त बनाने में सहयोग दें।
इस बैठक को लेकर समाज के सभी सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह बैठक संगठनात्मक मजबूती के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।




