ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़रायपुरविविध खबरें
पुलिस परिवार से डीजीपी ने की मुलाकात, कहा- मांगों पर करेंगे विचार…

रायपुर- रायपुर में कुछ दिनों से पुलिस वालों के परिजन अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं। आंदोलित पुलिस वालों के परिजनों को आज थोड़ी राहत मिली। पुलिस परिवार के प्रतिनिधिमंडल से आज राज्य के नये डीजीपी अशोक जुनेजा ने मुलाक़ात की और चर्चा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया। पुलिस मुख्यलय में डीजीपी जुनेजा से इस मुलाक़ात के दौरान पुलिस परिवार के क़रीब 11 सदस्य बतौर प्रतिनिधि मौजूद थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने अपनी माँगों और अब तक उन माँगों पर हासिल आश्वासनों की पूरी बात बताई।
डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपकी माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा और आप सभी की मांगो को पूरा किया जाएगा।


