खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें
खरसिया विधायक उमेश पटेल को रामनवमी शोभा यात्रा हेतु आमंत्रण…

नंदेली – खरसिया विधानसभा विधायक उमेश पटेल को आज उनके गृह ग्राम नंदेली में श्री रामलला जन्म उत्सव समिति, खरसिया के सदस्यों द्वारा भव्य रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने हेतु आमंत्रण दिया गया।
यह शोभा यात्रा दिनांक 06 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाएंगे। आमंत्रण के दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक श्री पटेल को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उनसे इस शुभ अवसर पर उपस्थिति की प्रार्थना की।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक एवं समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक उमेश पटेल ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।