फाइजर, भारत बायोटेक, सीरम.किस टीके को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी? आज फैसला
कोरोना वायरस की किस वैक्सीन (Corona Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी आज यह साफ हो सकता है. फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ने इसकी इजाजत मांगी थी. इनकी एप्लिकेशन पर आज सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) रिव्यू मीटिंग होगी. मीटिंग में एक्सपर्ट तीनों कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डेटा देखेंगे. फिर रिस्क-बेनेफिट के अनुपात को देखकर अगर एक्सपर्ट संतुष्य होंगे तो आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है.
फाइजर ने 4 दिसंबर को ड्रग कंट्रोलर के पास आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. इसे बहरीन और यूके में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. फिर 6 दिसंबर को पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने ऑक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनिका की कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसी मंजूरी मांगी थी. इसके बाद देसी वैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने 7 दिसंबर को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी.
कैसे रिव्यू होगी आपातकालीन इस्तेमाल वाली एप्लिकेशन
ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने बताया कि वैक्सीन के ट्रायल डेटा को देखा जाएगा. फैसला लेते हुए पूरी कठोरता बरती जाएगी और किसी चीज से समझौता नहीं किया जाएगा. रिस्क-बेनेफिट के अनुपात को देखने के बाद अगर यह सामने आता है कि खतरे से ज्यादा फायदा है तो मंजूरी दी जाएगी.
बता दें कि फाइजर को जल्द अमेरिका में भी मंजूरी मिल सकती है. FDA ने कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. एफडीए (FDA) दस्तावेज में कहा गया है कि फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के ट्रायल में भाग लेने वाले 38 हजार प्रतिभागियों के डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि इस वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है.