Uncategorised

खरसिया: जुआ खेलते 9 आरोपीत गिरफ्तार,मौके से 51,830 रुपये नकद बरामद…

खरसिया।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को होली में जुआ, सट्टा आदि पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर समस्त थाना चौकी प्रभारी द्वारा इस प्रकार के अवैध कार्यो में लगे लोगों पर सतत निगरानी की जा रही थी

फाईल फोटो

इसी तारतम्य में दिनांक 13.03.2025 को चौकी प्रभारी के आदेशानुसार बिना नंबरी अप0क्र0 0/2025 धारा- 3(2) छ0ग0 जुआ प्रति. अधि को नंबरी कराने हेतु पेश करता हूं नंबरी अपराध कायम किया जाये।

खरसिया थाना क्षेत्र के चौकी अंतर्गत एमजी कॉलेज के पीछे बिजली खंभे की लाइट के पास जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और जुआ खेलते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

फाईल फोटो …

आरोपीत और बरामदगी

जुआडियन इज्ज़तदार है इस लिए फाईल फोटो …

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में…

(1) अनुप अग्रवाल पिता बाबुलाल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष साकिन अग्रसेन चौक खरसिया

(2) रौनक अग्रवाल पिता विजय कुमार अग्रवाल उम्र 32 वर्ष साकिन रायगढ रोड खरसिया

(3) अंकित अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 28 वर्ष साकिन अग्रसेन चौक खरसिया

(4) कान्हा सोनी पिता आनंद सोनी उम्र 25 वर्ष साकिन हमालपारा खरसिया

(5) हर्षित अग्रवाल पिता सुरेन्द्र अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन डभरारोड खरसिया

(6) अनिल अग्रवाल पिता कपुर चंद अग्रवाल उम्र 50 वर्ष साकिन पुतरीशाला रोड खरसिया

(7) संजय कुमार अग्रवाल पिता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन टीआईटी कालोनी खरसिया

(8) पवन अग्रवाल पिता कपुर चंद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष साकिन कन्या भवन के सामने खरसिया

(9) महावीर सोनी पिता स्व० ओमप्रकाश सोनी उम्र 44 वर्ष साकिन गंजबाजार खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ शामिल हैं। सभी आरोपीत खरसिया के क्षेत्र निवासी हैं।

पुलिस ने मौके से कुल 51,830 रुपये नकद, 52 पत्तों की ताश की गड्डी,और एक प्लास्टिक की बोरी बरामद की है।

प्रमुख भूमिका रहा

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशि.आईपीएस. हर्षित मेहर थाना प्रभारी खरसिया के हमराह प्रआर. 360 अनंत तिवारी, प्रआर. 570 संजय मिंज, आर. 55 सत्यनारायण सिदार, आर. 130 हेमलाल सिदार, आर. 803 डमरूधर पटेल, आर. 902 साविल चंदा, म0आर0 82 गुणवती भगत…

कानूनी कार्यवाही

फाईल फोटो

आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है।

पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और जुए के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। खरसिया पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में जुए के अवैध धंधे पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!