सीईओ ने गौठानों में पानी की अनिवार्यता पर दिया जोर
सूरजपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने 10 जनवरी को ग्राम पंचायत बेलटिकरी स्थित गौठानों का निरीक्षण किया। गौठान में बोर्ड लगाने, पानी टंकी पानी की व्यवस्था और सोलर पैनल को कार्यशील करने के निर्देश दिये। गौठान में उन्होंने मशरूम शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड का अवलोकन किया। उन्होंने पशुओं को चारा की उचित व्यवस्था के लिए नेपियर घास का अधिक से अधिक रोपन करने के निर्देश दिए। सीईओ ने मशरूम शेड में मशरूम की बेड बढ़ाने कहा जिससे अधिक मशरूम प्राप्त हो सके। सीईओ ने ग्राम पंचायत डेडरी के गौठन का अवलोकन किया। सीईओ ने जनपद सीईओ, पीओ, टीए और सचिव को 1 माह के अन्दर गौठान में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिससे गौठान में किए गए तार फेंसिंग के किनारे लौकी, करेला, खेकसी आदि लगाकर महिला समूह की दीदीयों को आजिविका से जोड़ा जा सके। गौठानों में बिजली एवं पानी नहीं होने से आजिवीका की गतिविधियां प्रभावित होती है। उन्होंने समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की जानकारी सचिव से ली और लगातार खाद खरीदी करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जनपद सदस्य बिहारी कुलदीप, जनपद सीईओ राजेश सेंगर, फरहान खान पीओ ओम तिवारी, मनप्रीत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।