
खरसिया। नगर सरकार और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के खुमारी उतरने को ही था कि होली की चढ़ने लगी।होली का पर्व नजदीक आते ही खरसिया नगर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों की रौनक बढ़ गई है। होली के त्यौहार में अब केवल दो दिन बचे हैं और लोग गुंजिया, नमकीन और अन्य मिष्ठानों की खरीदारी में जुट गए हैं।
मिठाई दूकानों में रौनक
खरसिया के मिष्ठान बाजार में दुकानों पर तरह-तरह की गुंजिया, लड्डू, बेसन के सेव और काजू कतली जैसी मिठाइयों की भरमार है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने का पूरा प्रयास किया है।

नमकीन और स्नैक्स की भी बढ़ी मांग
होली पर सिर्फ मिठाइयाँ ही नहीं, बल्कि नमकीन और स्नैक्स की भी खूब मांग देखी जा रही है। बेसन के सेव, मठरी, पापड़ी और चिवड़ा जैसे नमकीन आइटम हाथों-हाथ बिक रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, और दुकानदारों के चेहरे पर रौनक है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोश
खरसिया, चपले के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की तैयारी जोरों पर है। लोग परिवार के साथ बाजार आकर खरीदारी कर रहे हैं। गुंजिया बनाने के लिए सूजी,मावा और ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी भी जोरों पर है।
दुकानदारों की तैयारी पूरी
दुकानदारों का कहना है कि होली के अवसर पर मिष्ठानों की मांग हमेशा अधिक रहती है। इस बार भी उन्होंने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ताजे और स्वादिष्ट मिष्ठान तैयार किए हैं।
उत्सव का उल्लास चरम पर

होली का पर्व नजदीक है और लोगों में उल्लास का माहौल है। रंगों के इस त्योहार में मिठाइयाँ और नमकीन का विशेष महत्व है। बाजार की रौनक और खरीदारी के इस जोश को देखते हुए कहा जा सकता है कि खरसिया में होली का जश्न इस बार और भी रंगीन होगा।



