रायगढ़।अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु होने वाले आगामी चुनाव में दीनदयाल पटेल ने त्रिशूल छाप से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। समाज के हित और उत्थान के लिए समर्पित पटेल ने समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे त्रिशूल छाप में मतदान करें और संगठन को एक नई दिशा दें।
दीनदयाल पटेल ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं, बल्कि समाज की मजबूती और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के हर सदस्य का एक वोट संगठन को सशक्त बनाएगा और हमारे साझा उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक होगा।”
सभी सामाजिक वर्गों में पटेल की इस पहल की सराहना हो रही है और चुनाव को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।
त्रिशूल छाप पर मोहर लगाएं और भारी मतों से इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाएं।