
संरक्षक सदस्य,परिक्षेत्र प्रमुख,ग्राम प्रमुख, स्वजातीय बंधुओं के ओर से …
✍🏻नरेंद्र पटेल @खरसिया: अखिल भारतीय अघरिया समाज, खरसिया इकाई के अध्यक्ष हेमन्त पटेल ने देश,प्रदेश,और खरसिया क्षेत्र के सभी निवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अध्यक्ष पटेल केन्द्रीय प्रतिनिधि – गोपाल कृष्ण नायक (रक्सापाली),केन्द्रीय क्रीड़ा सचिव -भोला शंकर पटेल,महासचिव – लेवन पटेल (कनमुरा),वरिष्ठ उपाध्यक्ष – नेतराम पटेल (छोटेदेवगांव),कोषाध्यक्ष – शोभेन्द्र पटेल(चपले),सचिव – योगित पटेल(रानीसागर),उपाध्यक्ष – तेजराज नायक (गिंडोला),हीरालाल पटेल(रानीसागर),राजकुमार पटेल(कनमुरा),मीडिया प्रभारी -नरेन्द्र पटेल (टेमटेमा),प्रवक्ता – उमाशंकर पटेल (खरसिया),डोलनारायण पटेल (रानीसागर),संगठन सचिव-डोलनारायण नायक (गिंडोला),खेमराज नायक (मुरा),सहसचिव – श्याम सुंदर पटेल (मौहापाली), शिक्षा सचिव – घनश्याम पटेल (मुरा) -कृषि सचिव– घासीराम पटेल (साजापाली)ने सभी के सुख,समृद्धि, और खुशहाली की कामना की है।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन और उनके उपदेश हमें सही मार्ग दिखाते हैं। उनके द्वारा दिए गए जीवन के सूत्र हर परिस्थिति में प्रासंगिक हैं और हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने का मार्गदर्शन करते हैं।

अध्यक्ष और पदाधिकारीयों ने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उपदेशों को आत्मसात करने का अवसर बताया और सभी स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया कि वे इन्हें अपने जीवन में उतारें।
अध्यक्ष पटेल ने अंत में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और उनके आदर्शों पर चलकर सभी सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करें।



