विभाग में कार्यावधि निरंतर रखने दिया आवेदन
रायगढ़। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल के दौरान संविदा पर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त किया था। हालांकि ये वो दौर था, जब हजारों लाखों रुपये खर्च करने के बाद कोविड संक्रमितों की सेवा करने को कोई तैयार नही था।
पूरे एक साल कोरोना महामारी से संघर्ष के बाद जब बीते दिनों जिले में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। वैसे ही स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में सेवा करने के लिए नियुक्त किये गए, करीब 50 स्वाथ्य कर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया। ये सभी स्वास्थ्य कर्मी रायगढ़ शहर के के आई टी कालेज में बनाये गए कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे थे। इनकी सेवा से जिले में हजारों कोविड-19 के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ था। इनके निरन्तर सेवा कार्य से ही कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी।
हांलाकि स्वास्थ्य विभाग ने
इन स्वाथ्य कर्मचारियों को वैक्सीन के आते ही काम से बेदखल कर दिया है। जिससे कोविड कर्मियों को जीवन निर्वहन की गंभीर समस्या आ पड़ी है।
ऐसे में न्याय की आस लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से आज मिलकर, विभाग में कार्यावधि निरंतर रखने हेतु आवेदन दिया गया।