ख़बरें जरा हटकरखरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें

एनएच पर ओव्हर स्पीड ट्रक, कार में सीट बेल्ट नहीं लगाकर वाहन चला रहे चालकों का कटा चालान…

एनएच पर ओव्हर स्पीड ट्रक, कार में सीट बेल्ट नहीं लगाकर वाहन चला रहे चालकों का कटा चालान…

माल वाहक वाहन में सवारी ले जा रही दो पिकअप किये जायेंगे न्यायालय पेश, खरसिया पुलिस की जारी है कार्यवाही …

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा एनएच पर प्रतिदिन दुपहिया वाहनों के साथ मध्यम तथा भारी वाहनों पर प्रभावी तरीके से मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देशों का पालन में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमत राम साहु थाना स्टाफ द्वारा आज दोपहर से देर शाम तक एनएच में बोतल्दा एवं पलगड़ा के पास कार्यवाही की गई ।

इस दौरान ओव्हर स्पीड चलते पाई गई 04 ट्रकों पर ₹1,000-₹1,000 का चालान काटा गया ।

NH पलगड़ा पर पीकप क्र C G 11 – A B – 3163 पर 21 महिला-पुरूष तथा

बोतलदा N H पर पीकप क्र. C G 11 A Y – 2253 में 33 सवारी खतरनाक तरीके से सफर कर रहे थे ।

इन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्रवाई की गई है, खरसिया पुलिस इस्तगासा पेश दौरान इन पीकअप वाहनों को न्यायालय पेश करेगी । इसके साथ ही एन एच -49 पर दुपहिया में चल रहे तीन सवारी एवं कार में सीट बेल्ट नहीं लगाकर चल रहे 12 कार के चालकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट की 138/177 के तहत जुर्माने की कार्यवाही की गई है ।

एन एच में लापरवाही न करे…

थाना प्रभारी एस.आर साहू बताये की यह कार्यवाही प्रतिदिन एनएच पर अलग-अलग स्थानों पर आगामी दिनों जारी रहेगा….

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!