खरसिया। पिछले दिनों जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर खरसिया विकास खण्ड के मुरा में आयोजित हुआ था ।
खरसिया विधायक उमेश पटेल बरगढ़ खोला से आएं क्षेत्रवासियों का समस्याओं से जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव को अवगत कराते मंच से चल कर पंडाल में बैठे स्थल पर पहुंच ज्ञापन सौंपा थे।
बरगढ़ खोला क्षेत्रवासियों के समस्या का समाधान न होते देख 15दिन पश्चात तहसील कार्यालय पहुंचे क्षेत्रवासियों ने अपने परेशानियों को स्थानीय प्रशासन को शांतिपूर्ण अवगत कराया।
ग्रामीणजनों ने बताया कि अपने गृह ग्राम चलें गए इसी दरमियान ग्राम बर्रा के उदय कुमार राठिया/लिलाधर राठिया,पवन कुमार राठिया/जगदीश राठिया, पुरुषोत्तम राठिया/फूलसिंह राठिया,मेलाबाई राठिया/अमीलाल राठिया,चम्पा बाई राठिया /कमलेश राठिया और जोबी के किरण डनसेना/चक्रधर, प्रमिला/सुमित सारथी ,लक्ष्मीन बाई/प्यारेलाल गबेल, गणपति /मंशाराम राठिया, डुमेश्वरी राठिया/गजाधर,अमिता राठिया/अम्बिका प्रसाद, बालक दास महंत/ घुरबीन दास महंत, लक्ष्मीन/प्रभु नारायण निषाद लोगों को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया जिला, रायगढ़ (छ.ग) से समंस 126,135(3) भा ना सु सं में जोबी चौकी के मामले में 22/10/2024को11बजे उपस्थित होने कहा गया था।
बरगढ़ खोलावासीयों ने उपरोक्त दिनांक को ग्रामीणजन शांतिपूर्ण अपना ज्ञापन सौंप कर लौट जाने के पश्चात बर्रा के छै जोबी के आठ लोगों पर ही नोटिस जारी किए जाने से नाराज़ ग्रामीण जनों ने पेशी के समय पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया जिला, रायगढ़ (छ.ग) से समंस 126,135(3) भा ना सु सं में जोबी चौकी के मामले में 22/10/2024को उपस्थित होने तहसील कार्यालय पहुंचने की जानकारी लगते ही खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल भी अपने अपनों के बीच पहुंच,
स्थानीय प्रशासन के ओर से लोमस मिरी,एसडीओपी प्रभात पटेल ग्रामीण जनों के मध्य हुए गतिरोध पर चर्चा उपरांत विधी अनुरूप निपटान कराते हुए क्षेत्रवासियों के मंशा अनुरूप सुखद पटाक्षेप कराएं ।