
छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने एक ऐसे चाय वाले को पकड़ा है,जो चाय बेचते बेचते महाठग बन गया और लोगों से करोड़ों की ठगी की घटना को भी अंजाम दे डाला…
शेयर ट्रेडिंग से भारी मुनाफा देकर मंदिर हसौद, आरंग,अभनपुर इलाके के 400 लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले भुनेश्वर साहू और उसके साथी को पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी काफी शातिर है।
मंदिर हसौद थाने में अपराध दर्ज होने से कुछ दिन पहले वह अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चला गया। मोबाइल को अपने जीजा के पास छोड़ दिया। दिन और रात में वह नहीं दिखा, तो परिजनों ने अगले दिन 03 अगस्त को आरंग थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




