खरसिया। बसनाझर क्षेत्र के किसानों ने विधायक और तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया।
उमेश पटेल के प्रयासों से बसनाझर गांव में 1X3.15 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया, जिससे 01 जून 2023 को 2 करोड़ 38 लाख 27 हजार रुपये की स्वीकृति मिली। अब विद्युत सब स्टेशन तैयार हो चुका है, जिससे किसानों को ट्यूबवेल के लिए पर्याप्त वोल्टेज मिल सकेगा।
किसानों ने इस पहल को सराहा और कहा कि उमेश पटेल हमेशा ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। बसनाझर क्षेत्र के कृषक साधराम साहू, हेतराम पटेल, बोधन सिंह राठिया करपीपाली के कृषक खेमदास वैष्णव, जितेंद्र कुमार डनसेना, रोहित डनसेना, ईश्वरी डनसेना, ग्राम करुमौहा के कृषक भगाऊ राम यादव, किरीत राम राठिया, पुलकित राठिया, ग्राम आडाझर के कृषक संतोष साहू गनपत महंत,कोमल साहू सोनबरसा के कृषक ईश्वर सिदार , चंद्रिका पटेल श्री,चुन्नीलाल राठिया,श्री राजेश डनसेना ग्राम भैनापारा के कृषक गरजूदास महंत, कुमार रौतिया सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने विधायक को इस सुविधा के लिए धन्यवाद दिया।
इस नई विद्युत सब स्टेशन की स्थापना से कृषकों की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है, जिससे वे अपने कृषि कार्य को सुचारू रूप से चला सकेंगे।