कांग्रेस सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को श्रेय लेने के लिए आतुर ने फैलाऐं अफवाह, खरसिया जनता जानती है सच्चाई…
✍️गिरीश राठिया @खरसिया।खरसिया विधानसभा में मंत्री रहते विधायक उमेश पटेल के प्रयास एवं अनुशंसा से बिजली,पानी,सड़क सहित मूलभुत सुविधाओं के लिए अनेकों विकासकार्य स्वीकृत हुए हैं।
विधायक पटेल की सक्रियता और दूरदर्शिता के कारण आज खरसिया विधानसभा को छत्तीसगढ़ के सबसे उन्नत और प्रगतिशील विधानसभा क्षेत्रों में जाना और पहचाना जाता है।
परंतु सत्ताधारी के द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पूर्व में स्वीकृत हुए कार्यों को वर्तमान वर्तमान सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य बताकर भ्रमित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में उन्होंने मंत्री रहते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं की नींव रखी। विशेष रूप से ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात दिलाने की दिशा में उन्होंने ठोस पहल की थी। विधायक उमेश पटेल के प्रयास से बसनाझार गांव में 1X3.15 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की थी,
जिसके बाद 01 जून 2023 को 02 करोड़ 38 लाख 27 हजार रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई थी।
इसके अतिरिक्त, विधायक उमेश पटेल की अनुशंसा से जिला पंचायत विकास निधी द्वारा बसनाझार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 26 जुलाई 2021 को 9 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी। वहीं,रामभाठा और द्वारीपारा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई थी। इनके अलावा अभी भी ऐसे कई और विकास कार्य बाकी हैं जो स्वीकृत हो चुके हैं और जिनका लोकार्पण होना बाकी है। हालांकि, अब ये विकास कार्य धरातल पर आने के लिए तैयार हैं, कुछ दिनों में इन कार्यों का लोकार्पण होना है।
इसी बीच,सत्ताधारी पार्टी के लोग ने झूठी अफवाहों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा यह कहकर श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है कि ये सभी कार्य उनके पार्टी की सरकार में हुए हैं परन्तु खरसिया विधानसभा की जनता बहुत ही जागरुक हैं वो सब जानती है और झूठे अफवाहों को समझती है कि क्षेत्र की समृद्धि और प्रगति पर नहीं, बल्कि सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में है। इस बात को खरसिया विधानसभा की जनता भली-भांती जानती और समझती है।
(इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं.लेख में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति thedehati.com उत्तरदायी नहीं है।)