देश /विदेश

सचिन तेंदुलकर ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, छह राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में की मदद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से मदद के हाथ बढ़ाए हैं। तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के बीच छह राज्यों में कमजोर तबके के 100 बच्चों के उपचार में मदद की है। उन्होंने ‘एकम’ फाउंडेशन के साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बच्चों के इलाज में मदद की जो सरकारी और ट्रस्ट के अस्पतालों में हुआ। उन्होंने ऐसे बच्चों की मदद की है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उपचार का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।

इससे पहले सचिन ने इस महीने की शुरूआत में भी असम के माकुंदा अस्पताल में शिशु रोग विभाग में उपकरण दिए थे जिससे हर साल दो हजार से अधिक बच्चों को फायदा होगा ।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!