छत्तीसगढ़रायगढ़

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को…

जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र, छात्रों के लिये जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर

मूल पहचान पत्र से ही परीक्षा केन्द्र में मिलेगा प्रवेश

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2024 को रायगढ़ जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड रायगढ़, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार में 139 परीक्षा केंद्रों में छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जायेगा।

जिसमे 39,304 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाइट में अपलोड कर दिये गये हैं, परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने की 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।


मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

सभी परीक्षार्थी अपना फोटो युक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय के फोटो परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। ध्यान रखें फोटोकॉपी या मोबाइल में परिचय पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त मूल पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपने साथ व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में जाकर प्रिंट आउट निकाल कर उस प्रिंटआउट को लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। ध्यान रखें इसमें से व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी। परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट लिखने के लिए नीले एवं काले रंग का बालपॉइंट पेंन लेकर उपस्थित होना हैं । परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लाना मना है।


परीक्षा केंद्र की कर लें पूर्व जांच- चूंकि छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा व्यापक स्तर पर आयोजित हो रही है, अत: सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र में दर्शित केंद्र को जाकर लोकेशन अवश्य देख लेनी चाहिये एवं समय पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जायेंए समान नाम मिलते जुलते नाम से परीक्षा केंद्र बनाये गये हैंए अत: केंद्र का पूरा पता पढ़कर पूर्व में ही केंद्र देख लें। गलत परीक्षा केंद्र में शामिल होने की स्थिति में ओएमआर शीट की जांच नही हो पायेगी।


नोडल अधिकारी नियुक्त- छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के सफल संचालन के लिये जिला कलेक्टर द्वारा महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।


हेल्पलाइन नम्बर जारी- छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में 39304 परीक्षार्थी 139 केंद्रों में शामिल हो रहे है और परीक्षा केंद्र दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित है, अत: परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने एवं केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिये महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मो. 7746859383, भुवनेश्वर पटेल, एपीसी एवं सहायक नोडल अधिकारी मो. 7000081311, गजेंद्र बनज, प्रोफेसर एवं सहायक समन्वयक, मो. 9424152129 एवं नेत्रानंद चौहान, लिपिक मो.9343252654 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!