
सारंगढ । पुलिस चौकी कनकबीरा, थाना सारंगढ अन्तर्गत ग्राम चंदेली में रहने वाली सरस्वती बाग पति अजीत कुमार बाग (बरिहा) उम्र 22 वर्ष की शादी मई 2019 को हुई है । दिनांक 13.08.2019 को सरस्वती के भाई और नानी को अजीत फोन करके बताया कि मजाक मजाक में सरस्वती के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर मचिस मारकर आग लगा दिया हूँ । जिससे वह जल गई है ईलाज के लिए रायपुर ले जा रहे है देखने के लिए आ जाओ । उसके कुछ दिनों बाद सरस्वती के घरवालों को जानकारी हुई कि रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 19.08.2019 को सरस्वती फौत हो गई है ।
घटना के संबंध में थाना सारंगढ़ में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच दौरान मृतिका के वारिशानों ने बताया कि दिनांक 13.08.2019 को अजीत बाग शराब पीकर धान को बेचूंगा बोल रहा था । तब उसकी पत्नी सरस्वती से उसकी कहासुनी हुई और अजीत अपनी पत्नी सरस्वती के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर मचिस मारकर आग लगा दिया, जिससे वह जल गई और ईलाज दौरान फौत हो गई । थाना सारंगढ़ में दिनांक 18.03.2020 को आरोपी अजीत कुमार बाग के विरूद्ध अप.क्र. 138/2020 धारा 302 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके खिलाफ कार्यवाही को सकती है, इस कारण वह लूकछिप रहा था । फरार आरोपी के गांव आने की सूचना पर उप निरीक्षक झामलाल मार्को, थाना प्रभारी केडार द्वारा हमराह स्टाफ दबिश देकर आरोपी अजीत कुमार बरिहा पिता मोहनलाल बरिहा उम्र 28 साल निवासी चंदेली थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार किये जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।




