मतदाता सूची में अनियमितता,1000 मतदाता हो सकते है मतदान से वंचित:- आशीष ताम्रकार

मतदाता सूची में अनियमितता,1000 मतदाता हो सकते है मतदान से वंचित:- आशीष ताम्रकार
वार्ड नंबर 26 व वार्ड नम्बर 27 की सूची में सुधार हेतु समय बढ़ाये जाने की मांग

बलराज कुर्रे @ रायगढ :- जिला भाजपा मंत्री व वरिष्ठ पार्षद आशीष ताम्रकार ने वार्ड नंबर 26 व वार्ड नम्बर 27 की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सुधार हेतु निर्वाचन अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौपते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की तिथि बढ़ाई जाए जिससे मतदाता सूची में सुधार हेतु पर्याप्त समय मिल सके l आसन्न निगम चुनाव के मद्देनजर नगर पालिक निगम निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने एवं स्थानांतरण का कार्य जारी है l मौजूदा सूची में दोनों ही वार्डो के मध्य भ्रम की स्थिति है l वार्ड नंबर 26 के अनुमानित 500 मतदाताओ का नाम वार्ड नंबर 27 के मतदाता सूची में जुड़ गया है l वही वार्ड नंबर 27 के अनुमानित 200 मतदाताओ का नाम वार्ड नंबर 26 की मतदाता सूची में जुड़ गया है ।वार्ड नंबर 26 के 100 मतदाता और वार्ड नंबर 27 के 500 मतदाता अन्यंत्र निवासरत है l इतना बड़ा सुधार कार्य आगामी चुनाव तक संभव नही है l समय रहते सुधार कार्य नही होने से 1000 से अधिक मतदाता मत डालने से वंचित हो सकते है यह स्वस्थ लोकतत्र की परंपरा के अनुकूल नही होगा ।

एक ओर सरकार आम आदमी को मतदान हेतु प्रोत्साहित कर रही है वही सूची दुरुस्त नही होने की वजह से मतदान से वंचित रहने वाले मतदाताओं की जिम्मेदारी किस पर होगी l




