गौ सत्याग्रह और बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन कल…

खरसिया – ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण मनोज गबेल से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं भाजपा सरकार द्वारा गोठानों को बंद किए जाने के विरोध में ‘गौ सत्याग्रह’ का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में किया जाएगा।
गोठानों के बंद होने के कारण गौ वंश की सड़कों पर हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में होगे एकत्रित। गौ वंश की देखभाल में हो रही कमी और गोठानों के बंद होने से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और इसे गौ वंश के प्रति क्रूरता बताया।
गौ सत्याग्रह के साथ ही,क्षेत्र में हो रही नियमित बिजली कटौती के खिलाफ भी कांग्रेस ने विरोध जताएंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोली दोपहर 02बजे खरसिया विधायक उमेश पटेल के साथ मदनपुर कांग्रेस कार्यालय से पैदल डॉ. प्रियंका वर्मा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,खरसिया के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के लिए रवाना होंगे। ज्ञापन में गोठानों को पुनः चालू करने और बिजली कटौती को तुरंत समाप्त करने की मांग भी करेंगे।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई,तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।




