
मदनपुर निवासी रमन झा और सुमन झा के परिवार में छाया मातम
मांड नदी मे नहाने गए एक कि मृत्यु, दूसरे की तलाश जारी…
सब कुछ अन्य दिनों की भांति ही चल रहा था किसी को जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि मिट्टी तेल वाहन चालक झा परिवार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पामगढ़ आड़पथरा स्थित मांड नदी के डैम के नीचे नहाने गए सुमन झा बबीता झा आयुसी 15 आलोक12,श्रेया 11 प्रियाशु 13/ रमन झा,आकाश भांजा पर कहर बरपाने वाला है।

झा परिवार अचानक तेज बहाव के कारण डुबने लगे चीख पुकार सुन पास में नहा रहे सिंघीझाप निवासी 24वर्षीय युवा होरी लाल राठिया देवदूत बन भंवर में फंसे परिवार के सहायता करने कुद गया।

घटना की सूचना खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को मिला खरसिया पुलिस स्थानीय प्रशासन के टीम को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर बच्चे की तालाश कर परिवार को सहायता पहुंचाने कि निर्देश दिए…

सूचना मिलते घटनाक्रम स्थल पहुंच राहात बचाव दौरान मांड नदी के भंवर में चपेट में जावान भी बाल बाल बचे जरा सी चुक से एक नहीं दो नहीं तीन जवान…

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि सिंघीझाप निवासी होरी लाल ने झा परिवार को बचाने देव दूत कि तरह परिवार मदद किया उसे भी अफ़सोस हो रहा कि

आयुषी झा उम्र 16 वर्ष काल के आगोश से और मांड के भंवर से प्रियांशु उर्फ कृष्णा झा को नहीं निकाल पाया…

प्रियांशु उर्फ कृष्णा झा पिता रमन झा उम्र 13 वर्ष निवासी मदनपुर की तलाश जिला आपदा प्रतिक्रिया बल, रायगढ़ नगर सैनिक के गोताखोर,खरसिया तहसीलदार हितेश साहु,एसडीओपी निमिषा पाण्डेय,खरसिया थाना प्रभारी सनिप रात्रे,एसआई अमिताभ खांडेकर की बचाव दल द्वारा घंटों किया गया।

अंधेरे कि वजह से बचाव दल को सुबह तक के लिए बचावकर्मियों असमर्थ हैं मांड के आस-पास के रहवासियों से हमारी टीम भी आग्रह करता है किसी प्रकार कि जानकारी हो तों आपके अपने नजदीकी

थाना क्षेत्र खरसिया थाना प्रभारी 9479193213
भुपदेवपुर थाना प्रभारी 9479193224
कोतरा रोड़ थाना प्रभारी 9479193211
13वर्षीय प्रियांशु उर्फ कृष्णा झा के खोज खबर में सहयोग सहायता करें…




