
तमनार।शहीद नंद कुमार विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय तमनार में दिनांक 05.08.2024 को BA.BCom BSc के प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेशित छात्रों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लैलूंगा विधानसभा की विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुंजबिहारी सिदार,बबलू साहू,लक्ष्मण निषाद ,वासुदेव साहू,आयुष साहू उपस्थित हुए।

मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर दीक्षारम्भ कार्यक्रक्रम का शुभारंभ किया गया।विधायक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए खूब मन लगा कर पढ़ने और महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया। तमनार महाविद्यालय में यह उनका प्रथम आगमन था। विधायक के आगमन को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह था, अपने महाविद्यालयीन जीवन के पहले ही दिन विधायक से मार्गदर्शन प्राप्त कर विद्यार्थी विशेष रूप से लाभान्वित एवं हर्षित हुए। डॉ पी एम दाश जी की अनुपस्थिति में महाविद्यालय का प्रभार संभाल रहे सहायक प्राध्यापक कमल यशवंत सिन्हा ने पढ़ाई और अभिरुचि के मध्य संतुलन बनाने और अनुशासन का पालन करने की सीख विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम के दौरान सुश्री शुभांगी चौहान और श्री सरोज मालाकार ने मंच का संचालन किया और अंत में श्रीमती ममता खम्हारी द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचायियों एवं रासेयो स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।




