
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के विभिन्न उद्योगों में आईटीआई पास छात्रों के लिये अप्रेंटिसशिप हेतु उद्योगों से समन्वय कर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।आईटीआई रायगढ़ के प्राचार्य ने विद्युतकार, वायरमेन, फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, मोटर मेकेनिक, शीट मेटल, मोल्डर, इलेक्ट्रानिक, आरएसी, कोपा, फिजियोथेरेपी, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस, डीसीएम व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया है कि वे वेबसाईट https://placementitiraigarh.cgiti में जाकर रोजगार मेला के लिये अपना पंजीकृत कराये और बायोडाटा, प्रमाण-पत्र संस्था में आकर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। रोजगार मेला की तिथि बाद में घोषित किया जायेगा।




