संतोष है तों सम्भव हैं….
खाखी ने फिर मनवाया अपना लोहा,अपहरण के आरोपित गिरफ्तार मे...
एसपी 30हजार,डीजीपी से एक लाख का ईनाम…. गृह मंत्री ने किए भूरी-भूरी प्रशंसा
किसी को अपने ठाठ बाँट शानो-शौकत, तो किसी को रंग रुप सौन्दर्य की तारीफ़ अच्छा लगता है परन्तु हमारे रायगढ़ के खाखी को ठिठुरते ठण्ड मे अपने काम का…
जिलें मे घटित घटनाक्रम ने झकझोर दिया था कि गुरुवार रात पत्थलगांव के नजदीक के रैरूमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोली गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला आया कप्तान ने शुरु किया कप्तानीपारी और आखिरकार चंद घंटो में ही संतोष कुमार सिंह के जाबांजो ने सुलझा लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में बच्चा के सकुशल बरादगी पर डी जी पी डी एम अवस्थी ने रायगढ़ पुलिस के कार्य पर संतोष ज़ाहिर नहीं पुलिस टीम को 01 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि रायगढ़ पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर बच्चे को सकुशल रिहा करा लिया है इसके लिए पुलिस टीम बधाई की पात्र है। इस सफलता के लिए टीम को सम्मानित भी किया जाएगा
जानकारी के अनुसार अपहरण के लिए सायिकल का ही इस्तेमाल किया गया था। जिसके कारण यह सुराग मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनो आरोपी रायगढ़ के धौराभांटा, तमनार क्षेत्र के निवासी है। तीनो आरोपी बच्चे का अपहरण कर धौराभांटा के समीप कोइलार भद्रा जंगल में सायकल से घूम रहे थे कि पुलिस के चपेट में आ गए। आरोपियों के नाम विकास, अरुण और परमेश्वर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। अपहरण के इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेस कर किए। वहीं इससे पहले भी रायगढ़ पुलिस ने किरोड़ीमल नगर में हुए दिनदहाड़े ATM वैन में हुई लूट का पर्दाफाश भी 12 घंटे के अंदर कर लिए…