
खरसिया। आज अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय इकाई खरसिया का आवश्यक बैठक रानीसागर अघरिया भवन में समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमन्त पटेल ने कहा कि अघरिया समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। खरसिया क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं को पूर्व के पदाधिकारीयों द्वारा लगातार समाज को एकजुट करने के साथ-साथ समाज के हित में कई कार्य किए हैं। अघरिया समाज को कृषि के व्यवसाय के रूप में जाना जाता है।

अध्यक्ष पटेल ने बताया कि समाज के लोग आगे आकर व्यापार करने के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।

हमारे समाज के श्रीमती रुपकुमारी चौधरी के सांसद चुने जाने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के ओर से बधाई प्रेषित किए।वहीं केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव भोला शंकर पटेल ने कहा कि समाज के लोग खेल,शिक्षा के महत्व को समझकर परिवार को शिक्षित करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेतराम पटेल समाज के युवाओं को आगे आकर समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समाज के विकास व उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आह्वान किए।
आज के बैठक में प्रमुख रुप से अध्यक्ष हेमन्त पटेल, केन्द्रीय प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण नायक “देहाती” केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव भोला शंकर पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेतराम पटेल, श्याम सुंदर पटेल, सचिव योगित कुमार पटेल, नावापारा (पूर्व) के ग्राम प्रमुख विनोद पटेल,माधव पटेल,गगन पटेल, रोमांचल पटेल,दशरथ पटेल,पूनम चन्द पटेल, खगेश्वर प्रसाद पटेल,होमेश्वर पटेल आदि उपस्थित रहे।



