छत्तीसगढ़

दुर्घटनाग्रस्त वाहन से प्राप्त प्रतिबंधित हाइब्रिड मांगुर मछली की गई नष्ट

कोण्डागांव । बुधवार को चिखलपुटी में अग्रवाल पेट्रोल पम्प के सामने प्रतिबंधित हाइब्रिड मांगुर मछली रखकर आंध्रप्रदेश से रायपुर की ओर जाते हुए बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एपी 16 टीएस 2504 अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में रखी मांगुर मछलियां आस पास बिखर गई थी, जिसे देखते स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई, जिसमें अधिकारियों ने जांच में 4-5 क्विंटल प्रतिबंधित मांगुर मछलियों के परिवहन की बात सामने आई। जिस पर पुलिस विभाग द्वारा पता किये जाने पर वाहन मालिक आंध्रप्रदेश के ग्राम ऐलुरू निवासी एम दुर्गा राव पिता एम रामा राव का होने की बात सामने आयी तथा वाहन चालक किरन राव पिता भास्कर भी उसी गांव का है।

घटना स्थल पर दोनों के द्वारा अवैध रूप से परिवहीत की जा रही 4-5 क्विंटल प्रतिबंधित हाइब्रिड मांगुर पायी गयी थी। जिससे नियमानुसार मत्स्य विभाग द्वारा शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोपाबेड़ा में राजस्व, मत्स्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट कर दिया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक मत्स्य पालन एम एस कमल, सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश देवांगन, मत्स्य निरीक्षक हरिश पात्र, थाना प्रभारी कोण्डागांव भीमसेन यादव, प्रधान आरक्षक पन्नालाल देहारी, रामचन्द मरकाम, आरक्षक लोकेश शोरी सहित राजस्व विभाग से हलका नम्बर 15 के पटवारी झनकलाल समरथ भी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!