छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ में विद्युत आपूर्ति ठप होने से ‘हाय-तौबा’,पूर्व मंत्री,मंत्री,अधिकारी,पब्लिक के मध्य फंसा पेंच…

बिजली कटौती और बढ़ती बिजली दरें छत्तीसगढ़ की जनता पर महंगाई का बोझ,भाजपा सरकार गरीबों और किसानों के साथ कर रही अत्याचार – उमेश पटेल

प्राकृतिक विपदा से आई विपत्ति से जल्द ही उबरेंगे,जल्द बहाल होगी विद्युत आपूर्ति-ओपी चौधरी…

बिजली आपूर्ति बहाल करने शहर में 20 टूटे खंबों और 21 जगहों पर टूटे तार और ग्रामीण इलाकों में 46 टूटे खंबों को सुधारा गया, अभी भी काम जारीमनोज तनेजा

खरसिया।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार ने घरेलू, गैर घरेलू और कृषि पंपों के लिए बिजली दरों में वृद्धि करके छत्तीसगढ़ की जनता पर महंगाई का बड़ा बोझ डाल दिया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। जगह-जगह बिजली कटौती और बिजली बिल में वृद्धि को लेकर जन चर्चा बनी हुई है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने बिजली कटौती और बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उमेश पटेल ने कहा कि जब-जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है, तब-तब बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में प्रदेश के अधिकांश शहरों और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय बिजली दरों में वृद्धि करके न केवल छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है, बल्कि गरीबों और किसानों के साथ अत्याचार किया है। 

उमेश पटेल ने कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई बिजली बिल हाफ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ गरीबों और किसानों को मिला था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद करके जनता की जेब पर डाका डाल दिया है। श्री पटेल ने कहा कि बिजली के मामले में संपन्न छत्तीसगढ़ प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच प्री-मेंटेनेंस के नाम पर बिजली व्यवस्था को सुधारने के बजाय सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि थोड़ी सी हवा चलते ही घंटों बिजली बंद हो जाती है। भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन तीन से चार घंटे बिजली गुल रहती है। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि भीषण गर्मी में कृषि पंपों से समय पर पानी न मिलने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं और अब कृषि पंप की दरों में वृद्धि करके विष्णुदेव साय की सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है। 

उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा ने छोटे उपभोक्ताओं तक को नहीं बख्शा है। सरकार का दायित्व जनता को राहत देना होता है, लेकिन बिजली के दाम बढ़ाना और आम जनता को लूटना ही इस सरकार की असली नीति है।

आम जनता के धैर्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने दिए निर्देश

रायगढ़। विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने आम जनता के धैर्य की सराहना करते हुए कहा अचानक आई इस प्राकृतिक विपदा से 100 से अधिक पेड़ एवम 20 से अधिक विद्युत खंभों के टूट गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भीषण गर्मी में आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ी है। आज दिन भर उन्होंने अधिकारियों मोबाइल में आवश्यक चर्चा करते हुए विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल करने हेतु टीम एवम साधन बढ़ाने के आवश्यक निर्देश दिए। आम जनता से धैर्य रखने की विनम्र अपील करते हुए विधायक रायगढ़ ने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि आम जनता की परेशानी उनकी व्युतिगत परेशानी है। जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों से संपर्क बनाये रखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए चूंकि अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से नुकसान कही ज्यादा हुआ है। ब्लैक आउट की स्थिति से बाहर निकलने के लिए रात भर पेट्रोलिंग कर सबसे पहले ऐसे जगहों में विद्युत आपूर्ति शुरू की गई जहां कोई क्षति नहीं हुई इसके बाद क्षति ग्रस्त क्षेत्र में विद्युत व्यस्था की शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम की एक टीम को पानी आपूर्ति के लिए निर्देश दिया गया है। प्राकृतिक विपदा के इस कठिन दौर से मिल जुल कर बाहर निकलना है। आम जनता को यह भरोसा दिलाते हुए कहा अधिकारियों के वे निरंतर संपर्क में है और लगातार वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे जल्द से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी ।

शाम को मौसम खराब होने से 5 फीडर में फिर से हुआ है ब्रेकडाउन,किया जा रहा सुधार

रायगढ़। कल आए आंधी तूफान से शहर में बाधित हुई विद्युत व्यवस्था को सुधार करने का कार्य सीएसईबी द्वारा लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बिजली विभाग के साथ नगर निगम आयुक्त और एसडीएम को व्यवस्थाएं जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हुए हैं। एसई सीएसईबी मनीष तनेजा ने बताया कि कल करीब 100 से अधिक पेड़ टूटे है। बीती रात से अब तक शहरी और ग्रामीण इलाके में तूफान में पेड़ गिरने से टूटे 66 खंबो में सुधार कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र मे 11 केवी के 7 खंबे और निम्न दाब लाइन के 13 खंबे टूट गए थे तथा 21 जगहों पर तार टूटे थे। जिसके कारण शहर की सभी 45 विद्युत लाइन बंद हो गई थी। जिनमे से 8 फीडर को छोड़कर बाकी कल ही चालू कर लिए थे। बाकी में आज खंबे लगाकर और तार खींचकर चालू किए गए।

लेकिन शाम को अचानक मौसम खराब होने के कारण 5 फीडर फिर ब्रेकडाउन हो गए। जिनमे सुधार कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों मे 11 के वी के 18 पोल और निम्न दाब लाइन के 35 पोल टूटे थे। जिनमे से 11 के वी के सभी पोल तथा निम्न दाब लाइन के 28 पोल लगाकर लाइन चालू की गई। ग्रामीण क्षेत्रों मे 33 केवी के 8 नंबर फीडर और 11 केवी के 12 नंबर फीडर ब्रेकडाउन हुए थे जो सुबह तक चालू कर लिए गए थे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!