विश्व शांति हरियज्ञ पूजन में शामिल हुए ग्रामवासी
तमनार।ग्राम जरेकेला मुढ़ीनार में विश्वशांति हरियज्ञ पूजन 14 मई से 20 मई तक किया जा रहा है। विश्वशांति हरियज्ञ पूजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस,नाटक प्रतियोगिता,गाहक बाधक,कथा प्रवचन,पंडवानी एवं मेला में हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ रही है 14 मई को जलयात्रा अंकुरा रोपण एवं रात्रि डांस प्रतियोगिता,15 मई गाहक-बाहक, 16 मई हवन पूजन, संध्या आरती एवं सायं कलश शोभायात्रा तथा रात्रि भजन कीर्तन,17 मई प्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद शरण का प्रवचन, 18 मई को गोकुलानंद पटनायक का प्रवचन एवं रात्रि माया पंडवानी दुजनबाई की मनमोहक प्रस्तुति, 19 को हवन पूजन, संध्या आरती एवं रात्रि नाटक 20 मई को पूर्णाहुति व आशीर्वाद के साथ महाप्रसाद वितरण एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कथावाचक कामता प्रसाद शरण छत्तीसगढी भाषा में काफी आकर्षक ढंग से भगवान श्रीराम प्रभु,श्रीकृष्ण के जीवन चरित को प्रस्तुत किया तो चारों तरफ जयकारे गुंजने लगा। भगवान श्रीराम कथा के साथ अन्य कथा प्रसंग को काफी मनमोहक और सरल ढंग से छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुत किया तो हजारों लोगो ने जमकर तालिया बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलियुग में भी लोगो का भगवान देवी देवताओं में अगाध श्रद्धा भक्ति भाव है। जीवन मे हंसना जरुरी है किसी भी व्यक्ति का हंसते हुए रूप भगवान का रूप है। धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन से गांव के साथ साथ पुरे प्रदेश में सुख शांति समृध्दि खुशहाली बनी रहती है । इस दौरान उन्होंने युवाओं को तामसी भोजन मांस मंदिरा से दूर रहने की अपील की है।