
आपको स्टेशन रोड़ जैसे रिहायशी इलाकों में पटाखे बेचने का अधिकार है क्या? यदि इनका लाइसेंस हो तो भी तुंरत कैंसिल होना चाहिए? आपको पता है अगर कोई घटना हो गई तो कितने लोग मरेंगे। आपको लगता है?ये सख्ती क्या शासन-प्रशासन पुलिस पटाखा व्यापारी को दिखा पाएगी?
खरसिया।खरसिया पुलिस,शासन-प्रशासन ने दीपावली के पहले ही पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें सभी व्यापारियों को दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
इसके बावजदू खरसिया स्टेशन रोड़ के व्यापारी लापरवाही बरत रहे हैं, बिजली कि जरा सी चिंगारी से रिहायशी क्षेत्र तंग गली जहां फायर ब्रिगेड का पहुंच पाना मुश्किल होगा। 40डिग्री तापमान में तंग गलियों वाला नगर के रिहायशी इलाकों में दुकानों पर फुल स्टाक रखकर लोगों की जान जोखिम में डालते जा रहे है। समय रहते रोका नहीं गया तों बड़ी जनहानि होने का आशंका बना रहेगा।

लोगों की सुरक्षा खरसिया शासन-प्रशासन का जिम्मेदारी में झोल-झाल नज़र आ रहा है। पुलिस शासन-प्रशासन होली के लिए गश्त पर तों निकला अमन चैन के लिए परन्तु पटाखा व्यापारी को नियमों का पालन करने में चुक कैसे हो गया?
रिहायशी क्षेत्र में कहीं आगजनी के इन्तजार में तों नहीं …?




