रायपुर।अपराधों की रोकथाम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.03.2024 को थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत मौदहापारा पुलिस द्वारा मरही माता मंदिर के सामने सरप्राइस चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों की चेकिंग करने पर नगदी रकम रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध मे वैध पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम 8.50/- (आठ लाख पचास हजार रूपये) थाना मौदहापारा में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।
Related Articles
SDOP निमिषा पाण्डेय के स्थानांतरण पश्चात प्रभात पटेल को मिला खरसिया SDOP का जिम्मेदारी…
26th September 2023
निजी क्लीनिक के सामने आटो चालक की संदिग्ध लाश मिली
18th March 2021
Check Also
Close